World Cup 2019 India vs Australia, Match Highlights: India win by 36 runs | वनइंडिया हिंदी

2019-06-09 2

India beat Australia by 36 runs in their ICC World Cup match in London on Sunday. Batting first, India hammered 352 for five, and then, bowled out Australia for 316 in exactly 50 overs at the Oval. This is India’s second win in as many matches. Shikhar Dhawan’s 117 was the cornerstone of India’s imposing total which also featured major contributions from captain Virat Kohli (82) and Rohit Sharma (57).

शिखर धवन (117) और विराट कोहली (82) की शानदार पारी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने रविवार को वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच हार गई। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन, जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके।

#WorldCup2019 #INDvsAUS #MatchHighlights #IndiabeatAustralia